Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Feb 2022 4:12 pm IST


ऋषिकेश एम्स में चार दिन से डटी है सीबीआइ की 18 सदस्यीय टीम


ऋषिकेश:  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में रविवार को भी डटी रही। मेडिकल उपकरणों की खरीदारी और नर्सिंग अफसरों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायतों के इर्द-गिर्द सीबीआइ की जांच घूम रही है। आधिकारिक तौर पर इस मामले में कोई कुछ नहीं बोल रहा है।सीबीआइ की 18 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में छापा मारा था। तब से वह वहीं रुकी हुई है। रविवार को अवकाश के बावजूद टीम ने जांच जारी रखी। एम्स के गेस्ट हाउस को उसने अपना ठिकाना बनाया हुआ है। दोपहर टीम ने अस्पताल के कई वार्डों में जाकर पड़ताल और हाउस कीपिंग स्टाफ से पूछताछ की। निदेशक कार्यालय और प्रशासनिक कार्यालय के दस्तावेज भी खंगाले। बताया गया कि एम्स में पिछले कुछ सालों में राजस्थान प्रांत से बड़ी संख्या में नर्सिंग आफिसर की नियुक्ति की गई थी। इनके दस्तावेजों की वैधता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। सीबीआइ के जांच के दायरे में ये नियुक्तियां भी बताई जा रही हैं। सीबीआइ टीम ने प्रशासनिक भवन में तैनात एक कर्मचारी से पूछताछ की। जांच में पता चला है कि उपकरण की आपूर्ति करने वाली कंपनी को बिना टेंडर आर्डर दिए गए। सीबीआइ टीम ने कंपनी के अधिकारियों से संबंधित दस्तावेज तलब किए हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पिछले चार दिन से टीम एम्स में रुकी हुई है।