Read in App


• Tue, 9 Jan 2024 11:15 am IST


फिर करवट बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश की आशंका


उत्तराखंड में मंगलवार यानि आज मौसम करवट ले सकता है. उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रदेश भर के अधिकतर जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि विभिन्न जिलों में हल्की बारिश से लेकर बर्फबारी भी हो सकती है. नया साल आने के बाद यह पहला मौका है जब राज्य भर में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम संकेत दे रहा है.

राज्य में मौसम विभाग ने नए साल के दूसरे हफ्ते में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद लगाई है. मंगलवार को प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य भर के विभिन्न जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि कई जगह पर हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी तरफ करीब 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे किसानों के लिए मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर सामने आई है