Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Dec 2021 7:30 am IST


दक्षिण अफ्रीका से देहरादून पहुंचे सात व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव


देहरादून: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की चुनौती के बीच स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। दक्षिण अफ्रीका से दून पहुंचे सात व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, केंद्रीय गाइडलाइन के मुताबिक अभी इनको सात दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा और आठवें दिन फिर सभी की आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से दून पहुंचे व्यक्तियों की सूची केंद्र सरकार ने राज्य को भेजी थी। सके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी की ट्रेसिंग कर सैंपलिंग कराई। फिलहाल सब कुछ सामान्य है, मगर सभी पर निगरानी रखी जा रही है। ताकि होम आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके। इनके स्वास्थ्य में किसी भी तरह के बदलाव होने पर तत्काल जांच कराई जाएगी। आशारोड़ी पर जांच शुरू जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच शुरू किए जाने के बाद बुधवार को आशारोड़ी चेकपोस्ट पर भी बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच शुरू कर दी गई है। यहां पर एयरपोर्ट की तरह ही आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है। आशारोड़ी पर पहले दिन 158 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। वहीं, एयरपोर्ट पर कुल 85 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए, जिसमें तीन विदेश से पहुंचे व्यक्ति भी शामिल हैं।