Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Apr 2022 2:12 pm IST


क्षेत्र पंचायत की बैठक से बीडीसी और प्रधानों ने बनाई दूरी


ब्लॉक प्रमुख की ओर से बुलाई गई क्षेत्र पंचायत की बैठक से बीडीसी सदस्यों और प्रधानों ने दूरी बना ली। 66 में से सिर्फ छह बीडीसी सदस्य और प्रधान ही बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। एक घंटा इंतजार के बाद अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख ने कोरम पूरा ना होने की बात कहते हुए बैठक स्थगित कर दी।काशीपुर ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने बुधवार को ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की विशेष बैठक बुलाई थी। ब्लॉक में कुल 33 ग्राम प्रधान और 33 ही क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) हैं। बैठक की सूचना काफी दिन पहले से बीडीसी सदस्यों और प्रधानों तक पहुंचा दी गई थी। अखबारों तक में बैठक की सूचना प्रकाशित करा दी गई। बैठक बुधवार सुबह 11 बजे होनी थी। ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप खुद ही 11:30 बजे के बाद बैठक में आए। हालांकि बैठक में ज्यादातर अधिकारी समय से पहुंच गए थे, लेकिन 11:50 बजे तक सिर्फ तीन प्रधान और तीन बीडीसी सदस्य ही बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान चर्चा रही कि बीडीसी सदस्य और प्रधान ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप की कार्यप्रणाली से खफा हैं। आखिर एक घंटे के बाद बीडीओ चिंताराम आर्य ने कोरम पूरा न होने की बात कही। बाद में ब्लॉक प्रमुख ने कोरम पूरा न होने के चलते बैठक स्थगित करने की घोषणा की। कहा कि जल्द ही कोई तारीख निश्चित कर दोबारा से बैठक बुलाई जाएगी।