Read in App


• Wed, 28 Feb 2024 4:27 pm IST


लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक


रुद्रप्रयाग।  आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिला निवार्चन विभाग के साथ ही स्वीप द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मतदान कराया जा सके। गांव-गांव में लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप की टीमों द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी जा रही है। जनपद में स्वीप के कार्यक्रमों में ब्रांड एम्बेसडर रंगकर्मी लखपत सिंह राणा द्वारा गढ़वाली भाषा में अनेक तरीके से संदेश देकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि जनपद में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है इसके लिए स्वीप की टीम द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है।