Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Oct 2022 3:40 pm IST

खेल

40 ओवर का होगा पहला वनडे, भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया


लखनऊ: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। साउथ अफ्रीका पहले बल्‍लेबाजी करने आएगी। पहला पावर-प्ले 1 से 8 ओवर का होगा।

भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज, लुनगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और कगिसो रबाडा।

टीम इंडिया बेहद कम अनुभवी B टीम के साथ उतरेगी। इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। लिहाजा, इस सीरीज में युवाओं को मौका दिया जा रहा है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ खेलने उतरेगा।