Read in App


• Fri, 14 Jun 2024 6:28 pm IST


30 वर्ष बाद गंगाघाटी के सैकड़ों गांव में पहुंचे गुरू कैलापीर


बूढ़ाकेदार क्षेत्र के 180 गांव के आराध्य देव गुरु कैलापीर देवता ने 30 वर्ष बाद फिर से उत्तरकाशी की गंगा घाटी के सैकड़ों गांवों में पहुंचकर लोगों को आशीर्वाद दिया। गुरुवार को गुरु कैलापीर अपने स्थान बूढ़ाकेदार के लिए रवाना हो गए थे।
गुरु कैलापीर देवता सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में टिहरी गढ़वाल के थाती कठूड़, उत्तरकाशी जिले के नाल्ड कठूड़, गाजणा कठूड़, बड़ागाड़ी, टकनौर पट्टी के गांवों में भ्रमण कर लौटे हैं। बूढ़ाकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी और गुरु कैलापीर के पश्वा सुशील सेमवाल ने बताया कि सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार गुरु कैलापीर 30 वर्ष बाद फिर से गंगा घाटी के सैकड़ों गांवों में पहुंचे। जहां लोगों ने देवता का भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले बुधवार को गुरु कैलापीर गंगोत्री धाम पहुंचे थे। भाजपा नेता राजेंद्र गंगाड़ी ने बताया कि गुरुवार को प्रातः स्नान और पूजा अर्चना कर गंगोत्री से अपने स्थान बूढ़ा केदार के लिए प्रस्थान कर गए। बूढ़ा केदार जाते समय बाड़ागड्डी के ग्राम पंचायत धनपुर स्थित मैगी प्वाइंट पर देवता के साथ चल रहे श्रद्धालु के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने गुरु कैलापीर से क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना भी की। हैं।