Read in App


• Tue, 21 May 2024 10:34 am IST


गैरसैंण में आंधी का कहर, चीड़ का पेड़ उखड़ा, दो लोग गंभीर घायल


गैरसैंण: चमोली जिले में मौसम ने कहर बरपाया है. जहां गैरसैंण के माईथान क्षेत्र के रायकोट गांव के पास आंधी से चीड़ का पेड़ सड़क पर आ गिरा. जिसकी चपेट में बाइक सवार दो लोग आ गए. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें मौके पर मौजूद वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से गैरसैंण अस्पताल तक पहुंचाया. उधर, बारिश के बाद नदी नाले उफान पर बह रहे हैं.जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 6 बजे निजी काम से माईथान से बाइक पर सवार होकर मेहलचौरी बाजार की तरफ आ रहे दो युवक तेज आंधी से गिरे चीड़ के पेड़ की चपेट में आ गए. इसी दौरान मेहलचौरी की तरफ आ रहे टैक्सी चालक वीरेंद्र नेगी, पूर्व प्रधान गोगना और उनके साथियों ने दोनों युवकों को मौके पर बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरा हुआ पाया.