Read in App


• Sat, 18 Nov 2023 10:45 am IST


उत्तरकाशी टनल हादसे पर सियासत गरमाई , धामी कैबिनेट का एक भी मंत्री घटनास्थल पर नही पहुंचा


देहरादून: उत्तरकाशी सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल इन दिनों सुर्खियों में है. सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल में लैंडस्लाइड के कारण 7 राज्यों के 40 मजदूर पिछले 6 दिन से फंसे हुए हैं. 40 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ, एनडीआरफ के साथ सेना की मदद ली जा रही है. पीएम मोदी से लेकर सीएम धामी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट ले रहे हैं. सीएम धामी भी घटना के दूसरे दिन ही घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे थे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. ताज्जुब इस बात का है कि घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी धामी सरकार का कोई मंत्री उत्तरकाशी सिलक्यारा घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. इस पर विपक्ष भी हमलावर है.कैबिनेट मंत्रियों के घटनास्थल पर न जाने और खासकर उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का घटनास्थल पर न जाना, विपक्ष को एक सुनहरा अवसर दे गया है. यही वजह है कि अब विपक्ष सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साध रहा है. यही नहीं, विपक्ष उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री का इस्तीफा मांगते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा है.