Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 1:39 pm IST


रोडवेज कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार


वेतन भुगतान करने समेत 17 सूत्री मांगों के लिए रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर परिषद से जुड़े रोडवेज कर्मचारी सोमवार को कार्य बहिष्कार पर रहे। कर्मचारियों ने डिपो सहायक महाप्रबंधक कार्यालय (कार्यशाला) में धरना दिया और निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने से दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। अवशेष वेतन का तत्काल भुगतान किया जाए। एसीपी के नाम पर की जा रही रिकवरी आदेश को निरस्त किया जाए। सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के प्रत्यावेदन का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। निगम सेवा में सेवानिवृत हुए कार्मिकों के स्थान पर निगम में कार्यरत विशिष्ट श्रेणी कार्मिकों का चरणबद्ध नियमितीकरण कर मृतक आश्रितों का समायोजन किया जाए। निगम के मृतक और सेवानिवृत कार्मिकों को उनके सेवानिवृत देयकों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया जाए। उन्होंने निगम प्रबंधन पर कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप लगाया। कहा कि निगम प्रबंधन तानाशाही रवैया अपना कर कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने कहा कि 17 सूत्रीय मांग पत्र पर सकारात्मक कार्रवाई न हुई तो परिषद 23 मार्च को मंडलीय प्रबंधक कार्यालय काठगोदाम में कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी मांगें पूरी न हुई तो 28 मार्च से बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए परिषद के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद ने कहा कि कर्मचारियों की उपेक्षा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य बहिष्कार के दौरान यदि किसी कर्मचारी का उत्पीड़न किया गया तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में परिषद के शाखा मंत्री राम दत्त पपनै, सुरेश सिंह नेगी, राज कुमार, हरीश पांडे, हरीश सिंह रावत, उमाशंकर, भगवती नेगी, आनंदी शुक्ला, दीपक कुमार, जीवन लाल, नारायण पुरी, नवीन चंद्र, भुवन राम, राम प्रसाद, जगदीश राम, भरत लाल, रमेश चंद्र जोशी आदि मौजूद थे।