Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 12:30 pm IST


जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की रैंडम सैंपलिंग शुरू


अल्मोड़ा। सावन में जागेश्वर धाम में काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा करने आ रहे हैं। कोरोना महामारी के मद्देनजर खतरे को देखते हुए जागेश्वर धाम के मुख्य प्रवेश द्वार आरतोला पर मंगलवार से श्रद्धालुओं की कोरोना जांच के लिए रैंडम सैंपलिंग शुरू हो गई है। भारी बारिश के बीच मंगलवार को भी विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम समेत पातालदेवी, बेतालेश्वर, विश्वनाथ, देवस्थल, रत्नेश्वर, बालेश्वर, एनटीडी शिवालय, बद्रेश्वर आदि शिवालयों में भक्तों की सुबह से भी भीड़ रही है। जागेश्वर धाम में 470 लोगों ने दर्शन किए। 28 भौतिक पूजा हुई। कोरोना महामारी के मद्देनजर जागेश्वर धाम के मुख्य प्रवेश द्वार आरतोला पर मंगलवार से श्रद्धालुओं की कोरोना जांच के लिए रैंडम सैंपलिंग शुरू हो गई है। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि जागेश्वर धाम के मुख्य प्रवेश द्वार आरतोला पर श्रद्धालुओं की रैंडम सैंपलिंग के बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।