बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय से चयनित शिक्षकों और विद्यार्थियों ने गीत, संगीत और नृत्य की प्रतियोगिता में भागीदारी की। विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय संगीत सम्मान समारोह में भागीदारी करेंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि डायट के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन शिक्षकों और छात्रों को मंच प्रदान करने और उनकी प्रतिभा निखारने में मददगार साबित हो रहे हैं। कार्यक्रम समन्वयक डायट प्रवक्ता रवि कुमार जोशी ने बताया कि तीनों विकासखंडों से वीडियो के माध्यम से 65 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थीं। उनके आधार पर चयनित पांच शिक्षक और नौ विद्यार्थी जिला स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि गिरीश अधिकारी और पंकज शाह ने कहा कि वैदिक काल में संगीत शिक्षण की परंपरा में शामिल है। निणार्यक संगीत शिक्षक राजेंद्र प्रसाद, नृत्यांगना नेहा बघरी मेहता और सविता जोशी रहे। हारमोनियम और तबले पर संगत दीपांशु, साहिल ने दी। इस मौके पर डॉ. राजीव जोशी. डॉ. बीडी पांडेय, डॉ. संदीप कुमार जोशी, डॉ. केएस रावत, कैलाश प्रकाश चंदोला आदि मौजूद रहे।