Read in App


• Thu, 29 Apr 2021 4:21 pm IST


महिला की लापरवाही से जंगल में लगी आग, मुकदमा दर्ज


चमोली-जंगल में आग लगने के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ वन प्रभाग के नागनाथ रेंज के चुरानीडंडा तोक में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत नागनाथ क्रू स्टेशन से टीम मौके पर गई और आग बुझा दी। रेंज अधिकारी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि जांच की तो पता चला यह आग गांव की सुंदरी देवी बासकड़ी निवासी तोली गैलोग की लापरवाही से लगी है। सुंदरी देवी खेत में खरपतवार जला रही थी कि हवा से चिंगारी जंगल की ओर चली गई जिससे आग लग गई। आग से करीब एक हेक्टेयर वन जल गया। महिला के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।