Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Sep 2022 5:08 pm IST


अगोड़ा में गणेश मूर्ति विसर्जन के साथ मेले का समापन


उत्तरकाशी : भटवाड़ी ब्लॉक के अगोड़ा गांव में आयोजित तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव व पर्यटन मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणेश चतुर्थी के मौके पर आयोजित इस मेले में केलशू घाटी के आठ गांवों के ग्रामीणों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। असी गंगा में गणेश मूर्ति विसर्जन के साथ मेले का समापन हुआ। भगवान गणेश की जन्मभूमि विश्व प्रसिद्ध डोडीताल क्षेत्र के अगोड़ा गांव में केलशू घाटी के करीब आठ गांव के ग्रामीणों की ओर से तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन हर साल किया जाता है। मेले में तीन दिन तक लोक नृत्य, रासों तांदी और कीर्तन भजन हुआ। मेले में बासुकी नाग देवता अगोड़ा, भंकोली, गजोली, नौगांव, उत्तरों, सर्फ़नाथ देवता, नारायण देवता थाती माता, दानवां देवता आदि की देवी-देवताओं के आशीर्वाद को ग्रामीणों को भारी भीड़ जुटी। विभिन्न विभागों के सौजन्य से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शिविर लगाए गए।