Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jan 2022 2:17 pm IST


जाखराजा का मेला सादगी से सम्पन्न


रुद्रप्रयाग: मदमहेश्वर घाटी के सीमांत ग्राम पंचायत व विसुणीताल की तलहटी में बसे गडगू गांव से तीन किमी दूर मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाखराजा का मेला सादगी से मनाया गया। कोरोना महामारी के खतरे और विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमित संख्या में ही भक्तों ने प्रतिभाग किया। देर सांय जाखराजा की डोली के गडगू गांव पहुंचने पर एक दिवसीय मेले का समापन हो गया है। ठीक नौ बजे जाखराजा की डोली ने भगवान मदमहेश्वर के मन्दिर की तीन परिक्रमा की। खेत-खलिहानों में नृत्य कर गांव के अन्य मन्दिरों से होते हुए सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना हुई। डोली के साथ स्थानीय वाध्य यंत्रों की मधुर धुन और महिलाओं के मांगल गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया।