Read in App


• Thu, 24 Jun 2021 8:56 pm IST


कोरोना जांच घोटाला... जांच कमेटी के हर सवाल का जवाब देने से बचते रहे पंत दंपत्ति


हरिद्वार । दुनिया भर में चर्चा का विषय बने हरिद्वार कुंभ के कोरोना जांच घोटाले में प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी ने गुरुवार को कुंभ में कोरोना टेस्टिंग घोटाले की जांच कर रही प्रशासन की टीम ने मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस और नलवा लैब के संचालकों से काफी देर तक पूछताछ की इस दौरान मैक्स कॉरपोरेट्स सर्विस के संचालक पंत दंपत्ति टीम के अधिकतर सवालों का जवाब देने से बचते रहे। दिल्ली की डॉक्टर लाल चंदानी लैब्स के संचालक अपने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंच सके। मैक्स फर्म के पार्टनरों ने कुंभ में कोरोना जांच की बात से साफ इनकार किया। उनका कहना हैं कि उनकी ओर से कोई भी जांच नहीं की गई।
कुंभ में कोरोना टेस्टिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जांच कर रही प्रशासन की टीम की ओर से भेजे गए नोटिस के बाद गुरुवार को मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस की ओर से शरत पंत और मल्लिका पंत सीडीओ कार्यालय पहुंचे। सुबह 10:30 बजे शुरू हुई पूछताछ दोपहर 4:00 बजे तक चलती रही। जांच टीम के इंचार्ज सीडीओ सौरभ गहरवार और उनके सहयोगियों ने करीब 30 से अधिक सवाल दोनों से पूछे। फर्म के बयान भी जांच टीम ने दर्ज किए। पहली बार इस घोटाले के आरोप में फंसे आरोपियों से पूछताछ की गई है।  उधर सीडीओ सौरव गहरवार ने बताया कि फर्म के साझेदारों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। नलवा लैब के संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है। डॉ. लाल चंदानी लैब की ओर से सोमवार तक का समय मांगा गया है। सोमवार को लाल चंदानी लैब के बयान दर्ज किए जाएंगे।