Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Jun 2022 11:30 pm IST

मनोरंजन

जूनियर एनटीआर का फोन नंबर ऑनलाइन लीक? जानें डीटेल्स


टॉलीवुड स्टार जूनियर एनटीआर का फोन नंबर फिलहाल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। एनटीआर का एक फैन जनार्दन नाम का युवक गंभीर हालत में है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछने के लिए एनटीआर ने जनार्दन की मां से बात की। उन्होंने अपने फैन के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की और परिवार का समर्थन करने का वादा किया। पीआरओ की ओर से इंटरनेट पर शेयर किए जाने के बाद इससे जुड़ा वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो गई।

वीडियो को वामसी काका ने ट्वीट किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा, “यह सुनकर कि उनके फैन जनार्दन की तबीयत गंभीर है, तारक जनार्दन की मां के पास पहुंचे। एनटीआर ने स्पीकर फोन के जरिए जनार्दन से भी बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वीडियो को 2k से ज्यादा लाइक्स और 20k व्यूज मिले हैं। लेकिन इस वीडियो में दर्शकों की नजर एनटीआर की बातों के बजाय फोन नंबर पर पड़ी। एनटीआर जिस फोन नंबर से बात कर रहे थे, वह वीडियो में दिख रहा था, इसलिए सभी ने तुरंत उसे सेव कर लिया। और अब हर कोई इसे डायल कर रहा है। ये नंबर अभिनेता के नाम पर नहीं बल्कि एनटीआर कला में दर्ज किया गया था।