Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Oct 2021 8:28 am IST


दून में दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज


देहरादून। देहरादून में पंडालों में पूजा अर्चना के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत हुई। षष्ठी पूजन के साथ देर शाम को माता दुर्गा, सरस्वती व गणेश कार्तिक के साथ पंडाल में विराजमान की गई। आयोजकों ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने का पूरा भरोसा दिलाया है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांस्कृतिक आयोजन महोत्सव में नहीं किए जा रहे हैं। सोमवार को शारदीय नवरात्रों से दून के कई क्षेत्रों में सजे पंडालों में दुर्गा महोत्सव शुरू हुआ। मालरोड दुर्गाबाड़ी, मॉडल कॉलोनी आराघर कालीबाड़ी, बंगाली लाइब्रेरी करणपुर, बंग भारती रायपुर ऑर्डिनेंस फेक्ट्री के समीप सजे पंडालों में मां दुर्गा की मूर्तियों को को स्थापित किया गया।