Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Feb 2023 12:05 pm IST

ब्रेकिंग

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई में ली अंतिम सांस


नई दिल्‍ली: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया। 79 वर्षीय मुशर्रफ लंबे समय से अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे। उनका दुबई के अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। रविवार को अस्‍पताल में ही उन्‍होंने अंतिम सांस ली। परवेज मुशर्रफ 20 जून, 2001 से 18 अगस्त, 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे।

बता दें कि मई, 2016 में पाकिस्‍तान की अदालत ने देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर दिया था। इसके बाद वो भागकर दुबई चले गए थे। मुशर्रफ कई महीने से हॉस्पिटल में भर्ती थे। परिवार ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा था कि वे अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं, जिस कारण उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। अब रिकवरी की भी कोई गुंजाइश बाकी नहीं है।

क्‍या होगा है अमाइलॉइडोसिस?

बताते चलें कि अमाइलॉइडोसिस में इंसान के शरीर में अमाइलॉइड नाम का असामान्य प्रोटीन बनने लगता है। यह दिल, लिवर, किडनी, नर्वस सिस्टम और दिमाग आदि अंगों में जमा होने लगता है, जिस कारण इन अंगों के टिशूज ठीक से काम नहीं कर पाते।