उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार बहुत से प्रयास कर रही है. यह बात अलग है कि कई प्रयास सिर्फ कागजों में ही कैद हैं, लेकिन अब निजी कंपनी के साथ मिलकर पर्यटन विभाग ने उत्तराखंड गढ़वाल और कुमाऊं में पर्यटकों को हिमालय दर्शन करवाने के लिए हवाई सफारी की शुरुआत की है. हालांकि, इसकी औपचारिक शुरुआत बीते कुछ महीने पहले हो गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से आगे बढ़ नहीं पाई. लेकिन अब इसको बड़े स्तर पर शुरू किया गया है.
अब पर्यटक उत्तराखंड में हवाई मार्ग से हिमालय के दर्शन कर सकेंगे. इस मार्ग में पर्यटकों को वह खूबसूरत दृश्य दिखाए जाएंगे, जहां तक शायद ही कोई पहुंच नहीं पाता हो. शुरुआत में यह सेवा मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट सेल शुरू हुई है, जोकि लगभग 15 से 20 मिनट में हिमालय दर्शन करवाएगी. इसके साथ ही हरिद्वार के बैरागी कैंप से भी इसकी शुरूआत जल्द की जाएगी, जो हिमालय दर्शन के साथ-साथ गढ़वाल को कुमाऊं यानी हरिद्वार को टनकपुर से सीधे जुड़ेगी.