Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 6 Mar 2022 7:00 am IST


देहरादून जिले के इस क्षेत्र में कागजों पर स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, उपचार को ग्रामीण लगा रहे 45 किमी की दौड़


 देहरादून जिले में जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर के सीमांत क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल है। इसकी बानगी सीमांत तहसील से जुड़े राजकीय स्वास्थ्य केंद्र भटाड़-कथियान में देखने को मिली।

तीन साल में सिर्फ दस दिन ड्यूटी पर आईं चिकित्सक

चकराता प्रखंड के शिलगांव खत से जुड़े राजकीय स्वास्थ्य केंद्र भटाड़-कथियान में तैनात चिकित्सक के अस्पताल से गायब रहने का मामला सामने आया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का आरोप है कि महज कागजों में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक वर्ष 2018 से लेकर अब तक तीन साल में सिर्फ दस दिन ड्यूटी पर आईं और इसके बाद से वह गायब हैं। ग्रामीणों को उपचार के लिए 45 किमी दूर पीएचसी त्यूणी की दौड़ लगानी पड़ रही है। सिस्टम की हीलाहवाली से नाराज ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से लापरवाह चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।