वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए सफेद रंग की चीज़ों के बारे में। सफेद रंग का संबंध धातु से है और धातु का संबंध पश्चिम दिशा के अलावा वायव्य कोण, यानि उत्तर-पश्चिम दिशा से है । इसलिए इन दोनों दिशाओं में सफेद या सिल्वर रंग से संबंधित चीज़ें रखना अच्छा होता है। पश्चिम दिशा में सफेद रंग से संबंधित चीज़ें रखने से खुशी मिलती है। चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है, साथ ही घर की छोटी बेटी को लाभ होता है। जबकि वायव्य कोण, यानि उत्तर-पश्चिम दिशा में सफेद रंग से संबंधित चीज़ों को रखने से पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहता है । बौद्धिक क्षमता अच्छी होती है और पढ़ने में रूचि बढ़ती है।