Read in App


• Fri, 15 Mar 2024 12:34 pm IST


बड़कोट के अंशुल ने राष्ट्रीय टीम में बनाई जगह, नेशनल सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में दिखाया था शानदार प्रदर्शन


बड़कोट । नगर पालिका परिषद वार्ड 2 ग्राम छटांगा निवासी होनहार अंशुल जयाड़ा ने उत्तराखंड से अंडर-16 आयु वर्ग नेशनल सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई। ऊधमसिंहनगर जिले में हुई प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए चयनित किया गया है।
उत्तराखंड कबड्डी फेडरेशन के तत्वावधान में जनपद ऊधमसिंहनगर रुद्रपुर के स्टेडियम में हुई सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम में शामिल छटांगा निवासी अंशुल जयाड़ा का प्रदर्शन बेहतर रहा। उत्तराखंड की टीम अनिल, राहुल सिंह, कार्तिक सिंह, किशोर, अखिलेश, पुष्कर सिंह, अंशुल जयाड़ा, कार्तिक पोर, आशीष चौहान, भावेश, वंश और आयुष नेगी आदि 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया। टीम में उत्तरकाशी से अंशुल जयाड़ा का चयन हुआ है। सुपर टेन में स्थान मिलने पर अंशुल का चयन कबड्डी की राष्ट्रीय टीम में किया गया। प्रदेश कबड्डी फेडरेशन संघ ने अंशुल सहित 12 खिलाड़ियों के चयन की घोषणा की है। जिला कबड्डी एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद डोभाल और सचिव शशिपाल चौहान ने अंशुल जयाड़ा व उनके परिवारजनों को बधाई दी।