सुप्रीम कोर्ट ने उपहार सिनेमा की सील हटाने और इसकी कस्टडी वापस देने के लिए अंसल ब्रदर्स की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई की।
सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने निचली अदालत से दस सप्ताह के भीतर इस मामले में फैसला लेने को कहा। 13 जून 1997 को दिल्ली के उपहार सिनेमा में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 23 बच्चे थे। इस दिन उपहार सिनेमा में फिल्म 'बॉर्डर' लगी थी। देशभक्ति से जुड़ी थी फिल्म होने के कारण उस दिन भीड़ भी ज्यादा थी।
बताया गया कि, दोपहर करीब 4.55 बजे सिनेमा हॉल की पार्किंग में आग लग गई। धीरे-धीरे यह सिनेमा हॉल में पहुंच गयी। लोग तेजी के साथ ग्राउंड फ्लोर से बाहर निकलने लगे। कुछ इस कदर डरे हुए थे कि ऊपरी मंजिले की खिड़कियों से ही कूदना शुरू कर दिया। कई लोग अंदर ही फंस गए। धीरे-धीरे आग बढ़ने लगा और लोग इसकी चपेट में आने लगे।