नींबू और शहद दोनो ही आपके चहरे को चमकाने में मददगार साबित होते है ।
जहां नींबू एक एंटीऑक्सीडेंट होने के साथ−साथ नेचुरल ब्लीच का काम करता है, वहीं शहद स्किन को हाइड्रेट करके उसे स्मूद बनाता है। लिहाज़ा आपको आज हम शहद और नींबू का पैक बनाना सिखाएंगे ।
पैक बनाने कि विधि -
इस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक चम्मच नींबू के रस में एक बड़ा चम्मच शहद अच्छे से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 से 30 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। जब यह मिश्रण सूख जाए तो अपना चेहरा धो लें । वहीं इस क्रिया को हफ्ते में एक बार करने से आपको अपने चहरे पर एक अलग चमक दिखने लगेंगी ।
वहीं अगर आप इसी पैक को स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है । उसके लिए आपको आधा चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद व आधा चम्मच चीनी मिलाएं। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब चीनी की मदद से हल्की मसाज करें। चीनी के दाने आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करके उसे ग्लोइंग बनाएंगे । इस क्रिया को भी आपको हफ्ते में एक बार करना है , जिससे आपकी त्वचा बेहद साफ नजर आएंगी ।