महाराष्ट्र में बजट सत्र के पहले ही दिन खूब हंगामा हुआ. हंगामा इस हद तक हुआ कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सत्र के पहले दिन अपना भाषण बीच में ही बंद कर दिया और सदन से चले गए.दरअसल महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के विधायकों का आरोप है कि राज्यपाल ने हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज पर विवादास्पद बयान दिया था. ऐसे में विधायकों ने गुरुवार को सदन के पहले दिन नारे बाजी की. महज 22 सेकेंड में राज्यपाल ने अपना भाषण दिया और फिर चले गए