Read in App


• Tue, 12 Mar 2024 11:02 am IST


उत्तराखंड में प्रधानाचार्य के कुल 692 पदों के पर निकली भर्ती, 3 अप्रैल तक करें आवेदन


उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रधानाचार्य के कुल 692 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसमें पात्र अभ्यर्थी पब्लिक सर्विस कमिशन उत्तराखंड की वेबसाइट पर 3 अप्रैल तक अपने आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 692 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग द्वारा यह आवेदन माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रधानाचार्य पद हेतु आमंत्रित किए गए हैं. इसके अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के रिक्त कुल 692 पदों पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा और इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा खाली पदों के लिए विज्ञापन की सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है जबकि आवेदन करने और इसकी अंतिम तारीख भी आयोग द्वारा तय कर दी गई है.