Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 4:37 pm IST


UOU में छात्र ओएमआर शीट में देंगे परीक्षा


उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय स्नातक-स्नातकोत्तर समेत इस सत्र की सभी वार्षिक परीक्षाएं ओएमआर शीट में कराएगा। कुलपति प्रो ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। समिति ने निर्णय लिया कि वार्षिक परीक्षाएं ओएमआर शीट के माध्यम से कराई जाएंगी। इसमें प्रमाणपत्र, डिप्लोमा के अलावा पीजी डिप्लोमा, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर के परीक्षार्थी ही भाग लेंगे। शेष कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को सत्रीय कार्य के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो पीडी पंत ने कहा कि स्नातक स्तर पर प्रत्येक विषयों के दो-दो प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं एक साथ कराई जाएंगी। परीक्षा में करीब 61 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन सभी छात्रों के ऑनलाइन सत्रीय कार्य 26 जुलाई से शुरू करा दिए जाएंगे।