Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Jun 2022 1:13 pm IST


मॉनसून की दस्तक के बीच, ढीली पड़ी केदारनाथ यात्रा


चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. 3 मई से शुरू हुई यात्रा में 17 जून शाम आठ बजे तक 21 लाख 53 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. इस बीच उत्तराखंड में मॉनसून ने भी दस्तक दे दी है. मॉनसून का केदारनाथ यात्रा की गति पर असर पड़ा है. पहले जहां केदार यात्रा में हर दिन 18 से 20 हजार यात्री पहुंच रहे थे, वहीं मॉनसून शुरू होने से अब 10 से 11 हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम में 10 हजार 210 तीर्थ यात्री पहुंचे. वहीं अब तक 7 लाख 38 हजार के करीब तीर्थयात्री बाबा के दरबार में दर्शन कर चुके हैं. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से मॉनसून को लेकर कमर कस ली गई है. जिला प्रशासन का कहना है कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर हाईवे पर भूस्खलन होता है. ऐसे में मलबा हटाने के लिये मशीनों और मजदूरों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही यात्रा रुकने की दिशा में यात्रियों के लिये सुरक्षित स्थानों पर रहने व खाने की व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं