Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Sep 2024 5:59 pm IST


नेहरू युवा केंद्र ने स्वच्छता के प्रति जागरूक किया


रुद्रप्रयाग : नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग के सहयोग से जनपद के विभिन्न गांवों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्लास्टिक अपशिष्ट कचरा का संग्रह कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत बाल्मिकी बस्ती, जिला अस्पताल, कुनियाली, चन्दी, त्यूंखर, धारकोट, नाला में स्वयं सेवियों ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। इसके साथ ही एनएसएस इकाईयों ने शीशों, नगरासू, चोपड़ा, बसुकेदार, चन्द्रनगर, पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि, पीजी कॉलेज जखोली में भी स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने मेरा युवा भारत स्वंयसेवकों को उनके दायित्व समझाएं। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीकांत नौटियाल ने स्वंयसेवकों का रोस्टर तैयार कर जिला अस्पताल में शिफ्ट के अनुसार तैनाती की। कार्यक्रम में स्वंयसेवक विजय, डॉ. मोनिका राणा, डॉ. निधि, डॉ. अनीता पाण्डेय आदि मौजूद रहे।