Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Oct 2024 5:10 pm IST


भक्तों को बाबा की महिमा से रूबरू कराएगा केदार गाथा संग्रहालय, धर्म-संस्कृति की मिलेगी जानकारी


केदारनाथ में सरस्वती नदी किनारे केदार गाथा संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है। पुनर्निर्माण के दूसरे चरण में संग्रहालय भवन का निर्माण पूरा होने को है। इस संग्रहालय में केदारनाथ से जुड़ीं वस्तुएं, साहित्य व संसाधन रखे जाएंगे। साथ ही आपदा से पहले, आपदा के बाद और मास्टर प्लान से तैयार होने वाली केदारपुरी के दर्शन भी होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत केदारनाथ को मास्टर प्लान के तहत सुरक्षित और सुंदर बनाया जा रहा है। पुनर्निर्माण के पहले चरण में मंदिर परिसर और मंदिर मार्ग का विस्तार, आदिगुरु शंकराचार्य के समाधिस्थल के भव्य निर्माण सहित अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य हो चुके हैं। वहीं, दूसरे चरण में भवन निर्माण से जुड़े कार्य जोरों पर चल रहे हैं, जिसमें केदारगाथा संग्रहालय भी शामिल है। लोक निर्माण विभाग द्वारा संग्रहालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस संग्रहालय में केदारनाथ के प्राचीन इतिहास से लेकर भावी केदारपुरी के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।