Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 9:01 pm IST

इंटरव्यू

Coffee with DI : कोरोना से बचने के लिए बहुत जरूरी है वैक्सीनेशन ...डॉ नरेश चौधरी



हरिद्वार। जिले में कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में इसकी गति धीमी पाई गई जहां गति को तेज करने के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है और टीकाकरण शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए हैं। शहरी क्षेत्र में ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में टीकाकरण के लिए बनाए गए केंद्र की जिम्मेदारी रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव और ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ नरेश चौधरी को सौंपी गई है जिनके नेतृत्व में यहां मुस्तैदी से टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण क्यों जरूरी है और इसके क्या फायदे हैं, देवभूमि इंसाइडर से विशेष साक्षात्कार में डॉ नरेश चौधरी ने विस्तार से बताया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.....