देहरादून से धर्मपुर विधायक विनोद चमोली से ख़ास बातचीत
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव अगले महीने ही हैं। विधायकों का पिछले 5 साल के कार्यकाल का लेखा जोखा अब जनता के सामने है। वक़्त है अब जनता के फैसले का। जनता के फैसले से पहले देवभूमि इनसाइडर आपके लिए लेकर आ रहे हैं, विधायकों के कार्यकाल से जुड़ी कहानी उन्हीं की जुबानी। इसी कड़ी में देवभूमि इनसाइडर ने कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी से बातचीत की। देखिये बातचीत के मुख्य अंश......