Read in App

Rashmi Panwar
• Mon, 27 Sep 2021 5:13 pm IST

इंटरव्यू

भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश प्रभारी उषा तोमर से ख़ास बातचीत



तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के भारत बंद के समर्थन में विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने देहरादून में प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया.  भारत बंद के समर्थन में सीटू, एटक, इंटक, एक्टू से जुड़ी यूनियनों और भारतीय किसान यूनियन ने भाग लिया. साथ ही विभिन्न यूनियनों से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से घंटाघर तक पैदल मार्च निकालते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश प्रभारी उषा तोमर से देवभूमि इनसाइडर ने ख़ास बातचीत की। देखिये बातचीत के कुछ अंश......