स्मार्ट सिटी के कार्यों से क्यों नाराज़ हैं विधायक खजान दास ?????
राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के कामों की धीमी रफ्तार को लेकर बीजेपी के ही राजपुर से विधायक खजान दास नाराज हो चुके हैं. साथ ही नाराजगी इतनी बढ़ गयी है कि अब विधायक ने अल्टीमेटम तक दे डाला है। नाराजगी की वजह जानने के लिए देवभूमि इनसाइडर ने राजपुर विधायक खजान दास से बातचीत की। देखिये बातचीत के मुख्य अंश............