उत्तराखंड में स्पा सेंटर्स पर आये दिन सवाल उठाये जाते हैं। कुछ दिनों पहले देहरादून के 3 स्पा सेंटरों में AHTU और महिला आयोग ने निरीक्षण किया तो पाया कि स्पा सेंटर्स की आड़ में यहाँ सेक्स रैकेट चल रहा था। यहाँ से 13 लड़कियों को भी रेस्क्यू किया गया है। देवभूमि में चल रहे इस घिनौने काम पर क्या कार्रवाई चल रही है, इसको लेकर देवभूमि इनसाइडर ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से बातचीत की। देखिये बातचीत के मुख्य अंश.........