उक्रांद ही बनाएगा आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य
हरिद्वार। राज्य प्राप्ति के आंदोलन के शीर्षस्थ नेताओं में शामिल रहे उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में अपनी सरकारों के समय में उत्तराखंड का कोई विकास नहीं किया केवल राज्य को लूटा।
उन्होंने दावा किया कि समान विचारधारा वाले सभी दल अब एकजुट हैं । आने वाले विधानसभा चुनाव में स्पष्ट रूप से भले ही उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार बनने के आसार न हों लेकिन उक्रांद ऐसी स्थिति में जरूर होगा कि उसके बिना कोई सरकार नहीं बनेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ही राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बना सकता है । उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और मैदान में भी पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने की बात कही । काशी सिंह ऐरी सोमवार को दल के वरिष्ठ नेता डॉ नारायण सिंह जंतवाल, रविंद्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, चौधरी ब्रजवीर सिंह, जिलाध्यक्ष बल सिंह सैनी, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजवीर सिंह पुंडीर और अन्य नेताओं के साथ हरिद्वार पहुंचे और यहां पत्रकार वार्ता की। देवभूमि इनसाइड के साथ विशेष साक्षात्कार में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। जानते हैं उनसे हुई वार्ता के बारे में।