Read in App


• Thu, 5 Oct 2023 5:09 pm IST

बिज़नेस

जीएसटी परिषद की बैठक 52वीं बैठक शनिवार को, क्या शराब उद्योग और मिलेट्स पर बड़ा फैसला होगा?



जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक शनिवार को होगी। ऐसे बात पर चर्चा शुरू हो गई हे कि इस बार की बैठक में जीएसटी परिषद कौन-कौन से बदलाव का फैसला लेगी। सूत्रों के अनुसार इस बार जीएसटी परिषद की बैठक के बाद लिकर कंपनियों को अच्छी खबर मिलेगी। जानकारी के अनुसार इस बार की बैठक में मोलासेस पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया जा सकता है। मोलासेस एक तरह का गुड़ शीरा है यह गन्ने या चुकंदर का रस निकालने के दौरान निकलता है। इसे फर्मेंट करके लिकर या शराब तैयार की जाती है। रम इसी तरीके से बनाया गया लिकर है।

इस बार की जीएसटी परिषद की मीटिंग में ईवी बैटरी, बीमा कंपनियों और मिलेट्स पर लगने वाले दरों पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। जीएसटी परिषद की फिटमेंट कमिटी की ओर से मिलेट्स पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है। मिलेट्स से बने आटे को खुले में बेचने पर कोई जीएसटी चार्ज नहीं करने की बात कही गई है। 


फिटमेंट कमिटी ने ऐसा प्रावधान करने की सिफारिश की है कि अगर आप प्री-पैकेज्ड मिलेट्स बेच रहे हैं तो आपको 18 फीसदी जीएसटी देना होगा, वहीं अगर इन अनाजों का आटा भेज रहे हैं तो इसके लिए 12 फीसदी जीएसटी देय होगा।