Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Jan 2023 11:04 am IST

बिज़नेस

अमेजन कर्मियों का दावा- होता है रोबोट से भी बुरा व्यवहार, शौचालय जाने पर भी किए जाते हैं सवाल?


ऑनलाइन खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन के कर्मचारियों ने वेतन के मसले पर ब्रिटेन में हड़ताल की है। इस बीच कुछ कर्मियों ने 'गंभीर' परिस्थितियों में काम करने की अपनी पीड़ा साझा की है जिसमें चौंकाने वाले दावे किए गए हैं। कुछ कर्मियों के अनुसार उनके शौचालय ब्रेक के लिए भी समय तय कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में इंग्लैंड में कंपनी के कोवेंट्री गोदाम के श्रमिकों के हवाले से यह बात कही गई है। कर्मियों ने कहा है कि उन पर लगातार नजर रखी जाती है। 



ब्रिटेन के सामान्य व्यापार निकाय जीएमबी से जुड़े दो कर्मचारियों ने बीबीसी को बताया कि अमेजन ग्रेट परफॉर्मेंस को पहचानने के लिए एक तंत्र का उपयोग करता है। बीबीसी ने डैरेन वेस्टवुड और गारफील्ड हिल्टन के हवाले से कहा कि प्रबंधक श्रमिकों के शौचालय जाने पर भी सवाल उठा सकते हैं। उनमें से एक ने दावा किया, "गोदाम में रोबोट के साथ हमसे बेहतर व्यवहार किया जाता है।"