Metal Art देश का पहला फर्नीचर शोरूम है जो Apl Apollo pipe से फर्नीचर निर्मित करता है । लगभग 15 दिन पहले अपने भव्य, सुंदर, शानदार दोमंजिले शोरूम का श्रीगणेश करने वाले इस प्रतिष्ठान के सह संस्थापक श्री विजय लाल के अनुसार वे ग्राहकों की जरूरत के अनुसार फर्नीचर बना कर देते हैं । आजकल चलन customize चीज़ों का है इसलिए वे अपने यहां आने वाले ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से भी उनके घर, ऑफिस, लॉन आदि के लिए उत्कृष्ट डिजाइन का अनूठा फर्नीचर बना कर देते हैं । वैसे तो इस फर्नीचर मार्ट में उपलब्ध सभी फर्नीचर बेहद खूबसूरत और आकर्षक हैं, परंतु यदि आप चाहें तो अपने पसंदीदा रंग में भी उन्हें बनवा सकते हैं ।
यहां उपलब्ध फर्नीचर दीमक से सुरक्षित होने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देते हैं क्योंकि उनके निर्माण में लकड़ी का इस्तेमाल न के बराबर होता है । ये फर्नीचर recyclable होने के साथ साथ लगभग 100 वर्षों तक भी इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं ।
Metal Art furniture Mart का शोरूम राजधानी दून के जीएमएस रोड पर और वर्कशॉप सुभाष नगर क्षेत्र में स्थित है । इस शोरूम के खुलने से लगभग 25 व्यक्तियों को रोज़गार भी मिला है, जोकि कोरोना के बाद की भयावह परिस्तिथियों में बहुत ही सुकून पहुंचाने वाली खबर है ।