Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Aug 2023 7:15 pm IST


रुड़की के गैस गोदाम में हुआ जोरदार धमाका, मची अफरा तफरी, एक बच्चा गंभीर घायल


रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड पर गैस के सिलेंडरों से भरे गोदाम में अचानक तेज धमाका हो गया. धमाका होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे रुड़की सिविल अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण धमाका हुआ है.
रुड़की में पनियाला रोड पर छवि गैस एजेंसी का एक सिलेंडरों का गोदाम है. गोदाम के बाहर की तरफ एक चौकीदार का कक्ष बना हुआ है. बताया जा रहा है की शनिवार की दोपहर मेहरबान नामक चौकीदार का बेटा करीब 13 वर्षीय सदब इस कक्ष में गया. इसी दौरान एक तेज धमाका हो गया. धमाका होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद सदब चिल्लाता हुआ बाहर आया. इस हादसे में सदब के दोनों हाथ और पैर गंभीर रूप से झुलस गये. एकाएक गोदाम की दीवारें भी गिर गई. घटना के समय कक्ष में गैस का सिलेंडर भी रखा हुआ था, गनीमत रही की सिलेंडर में धमाका नहीं हुआ.