Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 5:45 pm IST


लिपस्टिक और ब्यूटी प्रोडक्ट के बिजनेस में उतर सकती है मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस


दिवालिया हुई अमेरिकी कॉस्मेटिक कंपनी रेवलॉन इंक (Revlon inc) को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance industries) खरीद सकती है. खबर है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज इस पर विचार कर रही है. हाल ही में रेवलॉन इंक ने कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से कंपनी ने बैंकरप्सी (Bankruptcy) के लिए आवेदन दायर किया है. रेवलॉन इंक को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा खरीदने की खबर के बाद प्री-मार्केट ट्रेडिंग में रेवलॉन के शेयरों में 87 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रिलांयस इंडस्ट्रीज ने पहले ही रिटेल और टेलिकॉम सेक्टर में अपने पैर जमा लिए हैं.


रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख ऑयल डील से पीछे हटने के रिलायंस ने अब फैशन और पर्सनल केयर सेक्टर की तरफ रुख किया है. कंपनी इस सेक्टर में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. ऐसे में रेवलॉन इंक को खरीदकर पर्सनल केयर सेक्टर में रिलायंस खुद को मजूबत बना सकती है.

15 से ज्यादा ब्रैंड

रेवलॉन ने चैप्टर 11 बैंकरप्सी के तहत कंपनी अपना कारोबार जारी रख सकती है साथ ही कर्ज को चुकाने के लिए प्लान बना सकती है. रेवलॉन के 15 से ज्यादा ब्रैंड हैं जिनमें Elizabeth Arden और Elizabeth Taylor शामिल हैं. करीब 150 देशों में रेवलॉन के प्रोडक्ट की बिक्री होती है. कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में बढ़ी है, लेकिन रेवलॉन ग्राहकों तक अपना सामान नहीं पहुंचा पा रही है.