Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Aug 2022 12:59 pm IST

बिज़नेस

बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निफ्टी 17650 अंकों के ऊपर नहीं करेगी।


हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार में तेजी लौटी। सेंसेक्स 59253.78 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 17650 के ऊपर पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 59,256 अंकों पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 17664.70 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर, जैक्सन होल में फेड चेयरमैन के भाषण से पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजार में तेजी दिखी। अमेरिकी बाजार दिन के उच्च स्तर पर बंद हुए। डाऊ जोंस 323 अंक चढ़कर बंद हुआ। नैस्डेक में 208 की मजबूती आई। बॉन्ड यील्ड फिसलकर 3% पर, ब्रेंड क्रूड 100 डॉलर के नीचे लुढ़का।वहीं भारतीय बाजार में गुरुवार को नकद में 369 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं डीआईआई ने नकद में 334 करोड़ रुपये बाजार से निकाले। भारतीय बाजार में नेल्को के शेयर 10 प्रतिशत तक उछले वहीं आरबीआई 3 तीन प्रतिशत तक मजबूत हुआ।