Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Jul 2023 7:14 pm IST

बिज़नेस

सोना 350 रुपये टूटकर 60250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा, चांदी 1900 रुपये लुढ़की


कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 350 रुपये टूटकर 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 1900 रुपये टूटकर 7600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,951 डॉलर प्रति औंस और 24.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। अमेरिका के दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों के उम्मीद से अधिक मजबूत रहने से संकेत मिलता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और संभवत: लंबे समय तक ऊंची ब्याज दरों को बनाए रख सकती है, इसके बाद सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला। 


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर सूचकांक दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया और पिछले दिन बंद हुए भाव के मुकाबले 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 101.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।