Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 12:34 pm IST

बिज़नेस

इस साल रिकॉर्ड 11.27 करोड़ टन हो सकता है गेहूं उत्पादन, 33.053 करोड़ टन अनाज पैदावार का अनुमान


चालू फसल वर्ष (जुलाई-जून) में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11.27 करोड़ टन होने का अनुमान है। 2020-21 में रिकॉर्ड 10.95 करोड़ टन उत्पादन हुआ था। इस दौरान कुल अनाज उत्पादन भी रिकॉर्ड 33.05 करोड़ टन होने की उम्मीद है। पिछले साल यह 31.56 करोड़ टन रहा था।

कृषि मंत्रालय ने तीसरे अग्रिम अनुमान में कहा, कटाई के समय बेमौसम बारिश के बावजूद गेहूं का उत्पादन अच्छा होगा। पिछले सीजन में प्रमुख उत्पादक राज्यों में लू के कारण गेहूं उत्पादन घटकर 10.77 करोड़ टन रह गया था। 


पॉलिसी वितरकों को मिल सकता है स्थायी लाइसेंस
इरडाई ने बीमा पालिसी वितरकों को स्थायी लाइसेंस देने और बीमा कंपनियों को मूल्य वर्धित सेवाओं का कारोबार करने की छूट देने का प्रस्ताव किया है। भारतीय बीमा विनियमन एवं विकास प्राधिकरण (इरडाई) के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने कहा कि बीमा बाजार के नियम कायदों में व सुधार की जरूरत है। इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं। वितरण चुनौती को पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने टाईअप की संख्या में वृद्धि की है जो बीमा कंपनियां बैंकों के साथ कर सकती हैं।