Read in App


• Fri, 12 Mar 2021 10:01 pm IST


इस साल कमाई में अडाणी बने नंबर-1, जेफ बेजोस और एलन मस्क को छोड़ा पीछे


इस साल भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडाणी की दौलत में जितना इजाफा हुआ शायद उतना दुनिया के किसी अरबपति की दौलत में नहीं हुआ है। इस मामले में अडाणी ने एलन मस्क और जेफ बेजोस को भी कमाई कि रेस में रहा दिया है। इसके पीछे अडाणी के पोर्ट से लेकर पावर प्लांट्स में निवेशकों का भरोसा है, जिसकी वजह से अडाणी की झोली में अरबों रुपयों आ गए हैं ।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक साल 2021 के चंद महीनों में ही अडाणी की संपत्ति 16.2 अरब डॉलर से बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है और इस अवधि में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा दौलत कमाने वाले शख्स बन चुके हैं। इस साल अडाणी ग्रुप के एक स्टॉक को छोड़ सभी में 50 फीसद की रैली दिखी है।