Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Feb 2023 6:22 pm IST

बिज़नेस

सोना 50 रुपये महंगा, चांदी 140 रुपये मजबूत हुई


सोना 50 रुपये महंगा, चांदी 140 रुपये मजबूत हुई वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 56,307 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,257 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।



चांदी की कीमत भी 140 रुपये बढ़कर 65,770 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ''दिल्ली में सोने का हाजिर भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 56,307 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 1845 डॉलर प्रति औंस और 21.82 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार करते दिखे।


रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि सोमवार को एशियाई कारोबारी घंटों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में सुबह के निचले स्तर से तेजी आई। उन्होंने कहा, 'निवेशकों का फोकस एफओएमसी की बैठक के मिनट्स और फेड अधिकारियों के भाषणों पर होगा।'