Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Aug 2023 6:13 pm IST

बिज़नेस

नुकसान की भरपाई कर हरे निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 137 अंक चढ़ा, निफ्टी 19465 के पार


लगातार दूसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी अपने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। सेंसेक्स 137.50 (0.21%) अंकों की बढ़त के साथ 65,539.42 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 30.45 (0.16%) अंक मजबूत होकर 19,465.00 के लेवल पर बंद हुआ। बता दें कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद बाजार में बुधवार की सुबह लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। कारोबारी सेशन के दूसरे हाफ में घरेलू शेयर बाजार में मजबूत लौटी। इस दौरान ऑटो, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर 2.5% की वृद्धि के साथ टॉप गेनर रहा जबकि टाटा स्टील के शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर रहा।