Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Aug 2022 5:56 pm IST

बिज़नेस

ईडी ने अभिषेक बनर्जी को भेजा समन, दो सितंबर को होगी पूछताछ


प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को काेयला स्मगलिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने इस बात की जानकरी दी। 

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को अपने कोलकाता दफ्तर में शुक्रवार की सुबह पहुंचने को कहा है। ईडी अधिकारी ने बताया है कि एजेंसी ने इसी मामले में अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी पांच सितंबर को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। गंभीर को प्रवर्तन निदेशालय की नई दिल्ली स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

मीडिया से बातचीत में ईडी अधिकारी ने कहा है कि हमने अभिषेक बनर्जी को दो सितंबर को सुबह 11 बजे अपने कार्यालय में अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए तलब किया है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से हमारे अधिकारी कोयला चोरी घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ करने आएंगे। ईडी अधिकारी ने कहा कि तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को यह नोटिस रविवार को भेजा गया।