Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Dec 2022 11:47 am IST

बिज़नेस

ग्राहकों ने किया खर्च तो बढ़ी सरकार की कमाई, वित्त मंत्रालय ने कहा- नियमों के बेहतर अनुपालन ने भी बढ़ाया


 बेहतर अनुपालन के साथ त्योहारों में ग्राहकों के जमकर खर्च करने से नवंबर में जीएसटी के रूप में सरकार की कमाई सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ी है। इसके साथ ही इस साल मार्च से यह लगातार नौवां महीना है, जब संग्रह 1.40 लाख करोड़ से अधिक रहा है।  

वित्त मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1,45,867 करोड़ रुपये के कुल संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का योगदान 25,681 करोड़ रुपये रहा। राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) की 32,651 करोड़ और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) की 77,103 करोड़ की हिस्सेदारी रही। आईजीएसटी में 38,635 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं पर लगने वाले शुल्क से जुटाए गए। कुल जीएसटी संग्रह में उपकर के जरिये 10,433 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात से एकत्रित 817 करोड़ रुये सहित) जुटाए गए। केपीएमजी के पार्टनर (अप्रत्यक्ष कर) अभिषेक जैन का कहना है कि जीएसटी संग्रह बढ़ने में त्योहारी खरीद जारी रहने, शादियों  का मौसम और साल के अंत में इनपुट टैक्स क्रेडिट का मिलान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।